8 Genuine कारन TVS XL के Engine Hitting होने के

मोपेड के इंजन पूरा गाड़ी का एक महत्तपूर्ण हिस्सा होता है। इंजन अगर हमारे सही जानकारी के अभाब में या फिर लापरबाही के चलते गरम होने लगे तो हमारे गाड़ी को काफी बड़ा नुक्सान झेलना पड़ सकता है। आज आपको बतायेंगे 8 कारन जिससे हमारे TVS XL के Engine Hitting होते है। जिससे की मोपेड में इंजन का सीज़ होना, Low Power, ज्यादा लोड ना ले पाना जैसे समस्याए आ सकती है।

TVS XL के Engine Hitting होने के असली कारन

यू तो Engine Hitting होने के काफी सरे कारन हो सकते है। मगर आज इस लेख में कुछ प्रमुख बिन्दुओ पर चर्चा करेंगे अगर आप इसे ठीक तरीके से पालन करते है तो निश्चित ही आप Engine Hitting होने के इस समस्या से छुटकारा पा सकेंगे। इसके साथ ही यह बातें भी याद रखियेगा की हर एक गाड़िओ के समस्या दूसरे से अलग हो सकता है इसलिए पहले आपने नजदीकी मेकैनिक से भी बातें करना जरुरी है।

बिना रुके गाड़ी को देर तक चलना

अगर आप एक ऐसा यात्री है जो की आपने TVS Xl मोपेड को बिना रुके घंटो तक चलाते रहते है तो स्वभाबिक है की आपका Engine Hitting होगा। ये सिर्फ TVS Xl की गाड़ीयो में नहीं आप एयर कूलिंग इंजन टेक्नोलॉजी वाले किसी भी गाड़ी को देखे अगर आप उसे बिना रुके घंटो तक चलाएंगे तो उसमे कुछ न कुछ समस्याए आना चालू हो जाता है।

खासकर गर्मी में मौसम में अगर आप देखेंगे तो ये समस्याये बोहोत ज्यादा बढ़ जाती है। कारबुरेटर वाला Heavy Duty मॉडल हो या फिर नया Fuel Injection Technology वाला 100 Comfort हो आपको एक ही चीज का ध्यान रखना है की लम्बी दुरी में आपका मोपेड का Engine Hitting ना होने  पाय । इसके लिए आप हर 30 किलोमीटर पर 15 मिनिट का रेस्ट दे सकते है।

यहाँ आपको एक चीज का ध्यान रखना है की गाड़ी को रेस्ट देते वक़्त किसी भी प्रकार का लिक्विड या पानी सीधा इंजन में ना फेके ठंडा करने के लिए क्योंकी आपका गरम हुऐ गाड़ी का मेटल इंजन में पानी या लिक्विड का छिरकाब करने से ये अचानक से ठंडा होने के कारन इंजन में बोहोत बुरा आसार पड़ता है। इसलिए आपको सिर्फ आपने मोपेड को किसी चाओ के निचे ठंडा करना होता है। 

यहाँ एक चीज और बताना चाहेंगे की अगर आप किसी उबड़ खाबड़ रस्ते में या किसी खड़ी ऊंचाई वाले हिस्से में आपकी गाड़ी चला रहे है तो आपको बिच बिच में गाड़ी को रेस्ट देना है और हो सके तो इंजन के ऊपरी हिस्से में अगर धूल मेल जम जाए तो उसे साफ़ भी कर लेना है।

साइलेंसर पाइप का सफाई ना करना

आप ये बात पक्के तौर पर जान ले की अगर आप आपने TVS XL का साइलेंसर पाइप का अगर ख्याल नहीं रखते है और यह अगर इसमें कार्बन और धूल मेल वगेरा जमा होता रहता है तो आपका मोपेड का Engine Hitting होगा ही होगा। जब आप गाड़ी खरीदते है तो आपको अमूमन 3 या 4 सर्विस दिए जाता है।

मगर अक्सर यह देखा गया है की इन सर्विस का जो समय है उस दौरान हमारे गाड़ी के साइलेंसर पाइप में कार्बन जमा होता ही नहीं। बसर्ते अगर आप एक ऐसे बाइकर है जो काफी Ruff Driving करते हो तो या आपका आना जाना कुछ ऐसी जगहों से है जो की कीचड़ या धूल मिटटी से भरे हो।

मै यहाँ एहि बोलना चाहूंगा की अगर आप देखते है की आपका TVS XL के साइलेंसर में खरीदने के कुछ महीनो बाद ही धूल बैठना चालू हो रहा है तो सर्विस के दौरान सर्विस इंजीनियर से बात कर सकते है। अगर आप पुराना TVS XL 2 Stroke वाला मोपेड इस्तेमाल कर रहे है तो आपको किसी अच्छे  मेकैनिक के पास ले जाकर इसे साफ़ कराइये ताकि मोपेड का Exhaust System अच्छा रहे।

गलत तरिके से इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना

इंजन ऑयल हमरे मोपेड के Lubrication, Combustion, Power Producing में एहम भूमिका अदा करता है।  अगर आप आपने TVS XL में जरुरत से काम इंजन ऑयल का इस्तेमाल कर रहे है या फिर किसी कारन बस इंजन ऑयल घट गया है तो इसके चलते भी Engine Hitting हो सकता है।

इंजन ऑयल काम रहने से गाड़ी का क्लच उसके अंदरूनी हिस्से से घर्षण के कारन इंजन ज्यादा जल्दी गरम हो सकता है। इसके अलाबा अगर आप गलत ग्रेड का इंजन ऑयल दाल रहे है तो आपका Engine Hitting हो सकता है। TVS XL में सुझाब दिए जाता है की 10W – 40 मिनरल ऑयल इस्तेमाल करने का और अगर इसके उल्टा आप यदि सिंथेटिक ऑयल का इस्तेमाल कर रहे है तो इसके चलते भी आपका Engine Hitting हो सकता है।

ज्यादा वजन ले कर चलाना

TVS सल मोपेड का पेलोड है 130 किलोग्राम तक और यदि यहाँ आप इससे नजदीक या इससे ज्यादा का वजन लेकर यात्रा करते है तो आपका मोपेड का इंजन जल्द गरम होगा।

ये समस्या ज्यादातर गर्मी के मौसम में ज्यादा दीखता है मगर ज्यादा वजनी सामान अगर आप ठन्डे के मौसम में भी इस्तेमाल करते है तो आपका Engine Hitting होगा क्योँ की गाड़ी के इंजन को गाड़ी को धकेलने में ज्यादा ऊर्जा पैदा करना पड़ रहा है।

गरम मौसम में चलाना – TVS XL मोपेड तो क्या अगर आप कोई भी गाड़ी गरम मौसम में ज्यादा देर तक चलते है थो आपका Engine Hittingहोना लाजमी है। आपको ये ध्यान देना है की कही भी अगर आप निकले कोसिस कीजिये  की सुबह के समय राइड करने का क्यों की इस समय मौसम ज्यादा ठंडा होता है और इससे आपके मोपेड के इंजन में भी गरम हवाएं नहीं जाएँगी।

TVS XL 100 comfort
TVS XL 100 Comfort

जब आप देख रहे है की मौसम गरम हो रहा है उस वक़्त आप कोसिस कीजिये की गाड़ी को थोड़ा देर कही ठंडा कर के फिर से चलने को। आपको अपनी मोपेड को किसी गरम जगह के पास भी रखना नहीं चाहिए इससे भी मौसम के तापमान और जगह के तापमान से आपका Engine Hitting हो सकता है।

Spark Plug को ना बदलना

आपकी गाड़ी का छोटा मगर सबसे ज्यादा महत्यपूर्ण हिस्शा है गाड़ी का Spark Plug जिसके बिना इंजन में कोई Combustion नहीं पैदा नहीं होता। Spark Plug अगर हर साल ना बदले जाये तो इससे आपका इंजन में कही तरह का स्टार्टिंग प्रॉब्लम दिखाई दे सकता है जिससे आपका Engine Hitting हो सकता है।

काफी बार देखा गया है की Spark Plug  बारिस के मौसम में सॉर्ट हो जाता है जो की आप आपने Plug की हेड को रंग को देख कर पता कर पाएंगे। इसमें ज्यादा कार्बन जमने से भी स्टार्टिंग की समस्याए देखा जाता है जो की आगे चलकर Engine Hitting होने का कारन हो सकता है।

बोहोत Ruff ड्राइविंग से

अगर आप कोई ऐसे चालक है जो की आपने TVS XL को बोहोत तेज चलते है तो इससे भी आपके मोपेड का Engine Hitting होगा। इंजन को जब ज्यादा ऊर्जा चाइये होता है तो इंजन हवा और पेट्रोल को ज्यादा जल्दी से जला कर गाड़ी को चलने का ऊर्जा पैदा करता है।

TVS XL engine hitting
TVS XL Heavy Duty Clutch

ऊर्जा जहा पैदा होता है वहा सौभाबिक है की गर्मी ज्यादा तेजी से उत्पन्न होगा और इसके अलाबा पेट्रोल और हवा के मिश्रण से Waste पैदा होता है वह Combustion Chamber और Piston में जमा होने लगता है इससे भी गाड़ी का इंजन गर्म होता है

इंजन के बाहरी हिस्सा की साफ़ सफाई ना होना

आपका मोपेड के इंजन के बाहरी हिस्सा में अगर बोहोत ज्यादा धूल और मेल जमता है तो ये बहार से आने वाली हवाओ को रोक देता है जिससे की इंजन जल्द ठंडा नहीं हो पाता।

यही अगर आप इंजन के बाहरी हिस्सा की पूरी तरीके से साफ़ सफाई करे तो इंजन जल्द ठंडा हो पता है। TVS XL मोपेड का इंजन AIR Cooling Technology से चलता है इसलिए आपको इंजन के बाहारि हिस्सेकी साफ़ सफाई और समय समय पर सर्विसिंग करना होगा।

अंत में यह बात याद रखिये की गाड़ी को आप जैसे रखरखवाब करेंगे गाड़ी से आप उतना ही बेहतर पॉवर बेहतर परफॉरमेंस बेहतर माइलेज बेहतर स्पीड आपको देखने को मिलेगा। BS6 गाड़िओ में इसके अलाबा भी काफी सारे गरम होने के समस्या दिखाई दे सकती है जिसका सीधा सा संपर्क आपके गाड़ी के ECU से जुड़ा हो सकता है अगर इसमें कुछ समस्या ही तो आपको TVS का Authorised Service Centre ले जाना पड़ेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.