Normal Petrol vs Premium Petrol 2024 TVS XL में कोनसा है Best

Normal Petrol vs Premium Petrol TVS XL के लिए इनमे से कोनसा चुने ये जानने के लिए पहले यह जानना होगा की इन दोनों पेट्रोल में क्या अंतर हो सकता है तोह चलिए आज इसी बिसय पर चर्चा करते है।हम जब पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने जाते है अक्सर आपने देखा होगा की हमें 2 प्रकार के पेट्रोल देखने को मिलता है। एक है Normal Petrol और दूसरा है Premium Petrol।

इसमें अक्सर हम यह दुबिधा में रहते है की कोनसा वाला हमरे TVS XL मोपेड के लिए सही कहेगा। अक्सर जब Normal Petrol ख़तम हो जाता है तो पंप वाले हमें यही सुझाब देते है की Premium Petrol दाल लेने को जब की कई बार हम खुद से भी ये गाड़ी में दाल लेते है। आज के इस लेख में चरचा करेंगे Normal Petrol vs Premium Petrol इन दोनों में से आपके TVS XL मोपेड के लिए कोनसा सही रहेगा और इन दोनों पेट्रोल में क्या अंतर है।

Normal Petrol vs Premium Petrol कोनसा है ज्यादा बेहतर?

पेट्रोल आप जब आपने गाड़ी में डालते है तो हम में से ज्यादातर लोग ये सोच कर नहीं डालते है की इसकी गुणवत्ता कैसा होगा। मगर जब हमे अपनी गाड़ी से समाया देखने को मिलती है तब हमें पता नहीं चलता की इसकी मुक्खा वजह क्या हो सकता है। इस बिसय में ज्यादातर लोग दोष आपने गाड़ी के इंजन को देता है जब की वजय कुछ दूसरा है। आज इस लेख Normal Petrol vs Premium Petrol के बिच के फरक को जानने के लिए हम दो मुद्दों पर गहराई से चर्चा करेंगे।

Normal Petrol और Premium Petrol इन दोनों में क्या है अंतर

Normal Petrol के साथ अगर Premium Petrol की तुलना करे तो सबसे बड़ा अंतर हमें गुणवत्ता में दिखाई देती है। अगर आप इन दोनों पेट्रोल को बॉटल में भर के ले आते है तो आपको ज्यादा कुछ अंतर दिखाई नहीं देगा सीबाई रंग के जिसमे Normal Petrol का रंग थोड़ा हल्का होता है और Premium Petrol  का थोड़ा गाड़ा होता है। 

अब बात करते है इसके Octane Rating की जहा Normal Petrol  की Octane Rating 87 – 91 तक होता है वही प्रीमियम पेट्रोल की Octane Rating 91 – 97 तक का होता है। कोई भी पेट्रोल गाड़ी के इंजन के लिए सही है या नहीं है यह इस बात पर निर्भर करता है की पेट्रोल हवा के साथ मिलकर इंजन सिलेंडर के अंदर जब जाता है और वह पेट्रोल किस तरह से जलता है या combustion किस प्रकार से होता है इसके ऊपर। 

अगर combustion पूरा Clean होगा Pure होगा तो उस पेट्रोल से हमे बेहतर पावर बेहतर स्पीड बेहतर परफॉरमेंस बेहतर अक्सेलरेशन सब कुछ देखने को मिलेगा। इसीलिए अलग अलग CC के इंजन में Normal Petrol और Premium Petrol  दोनों अलग से ढाले जाते है। और इसमें Premium Petrol की Octane Rating ज्यादा है तो इसलिए इसे  ज्यादा तर High CC वाले गाड़िओ में इस्तेमाल किये जाते है।

इसके अलाबा Premium Petrol में कुछ अतिरिक्त Additive और Detergent मिलाया जाता है जिसके की ये पेट्रोल ज्यादा Cleaner  और Refine होते है। इन सबके चलते Premium Petrol  Normal Petrol से हमेशा ही 5 रूपए १० रूपए महँगा होता है। एक और चीज इसमें बताना चाहेंगे की अक्सर हम गाड़िओ में देखते है कुछ दिनों तक चलाने के बाद जैसे जैसे इंजन पुराने होने लगता है तब हम इंजन के Combustion chamber  में Valve में Piston Crown में सिलाजीका और कार्बन जमा होने लगता है ।

जिससे की इंजन की कार्य समता में बाधा आ सकता है तो तब ये जो Premium Petrol है उसमे मिला Additive और डिटर्जेंट इंजन को क्लीन करने का काम करता है जिससे की इंजन का उम्र बढे और उसमे से बेहतर परिणाम देखने को मिले।

TVS XL मोपेड के लिए कोनसा है बेहतर Normal Petrol या Premium Petrol

जब भी बात आती है Normal Petrol vs Premium Petrol की तब तब हमें गाड़ी कितनी cc की है इसपर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। जहा तक बात करे TVS XL के गाड़िया 70 cc से लेकर 100 cc तक देखने को मिलता है। अब ये पेट्रोल कितने cc के इंजन के लिए कितने अच्छा से काम करता है यहां Normal Petrol या Premium Petrol  इसमें से कोणसा सही रहेगा इसे जानने के लिए हमे और दो कारणों के बारे में जानना होगा।

यह दो कारन है Knocking और Pre Ignition। Knocking की बारे में बात करे तो ये है की हवा और पेट्रोल का जो मिक्सचर इंजन में है वह जब Compress हो जाता है तो यह इंजन में लगे Spark Plug से चिंगारी निकलने से भी लता है यहां फिर Combustion चैम्बर की किसी कोने में अगर तापमान ज्यादा हो इसके वजह से भी जलता है और इन दोनों flame की टकराने से जो आवाज आती है उसे हम Knocking कहते है। असल में यह एक बीमारी है अगर पेट्रोल इंजन के अंदर सही से नहीं जाये तो।

Normal Petrol vs Premium Petrol TVS XL के लिए कोनसा है Best

जिससे हमारे गाड़ी की Piston Crown Combustion Chamber और  Connecting Rod को भी नुक्सान पहुंचते है और यह Premium Petrolकी Octane Rating ज्यादा होने के चलते यह क्नॉकिन्ग को होने से रोकता है।  दूसरा है Pre Ignition इसमें Compression stroke पूरा होने से पहले ही हवा और पेट्रोल का जो मिक्सचर है वह अगर जल जाये तो इससे बझा से इंजन का जो Power Output है efficiency , Performance , mileage है वह सब कब हो जाता है और क्योंकी premium वाले पेट्रोल में Octane Rating हाई रहता है इसलिए यह होने से रोकता है।

Premium Petrol का खास बात यह होता है की ये जितने हाई cc के गाड़िओ में इस्तेमाल किया जाये यह उतना ही आपने काम अच्छी तरीके से कर पता है। अगर आपकी गाड़ी 100 cc से लेकर 200 cc तक का है या 100 cc से निचे का भी है तो आपके लिए Normal Petrol अच्छा रहेगा दूसरा अगर आपके गाड़ी 200 cc से 400 cc तक का है तो आप Normal Petrol या Premium Petrol में से कोइसा भी डाला सकते है।

हमारे TVS XL के जितना भी मोपेड है वह सभी 100 cc  या 100 cc के निचे ही है तो इसमें आपको normal पेट्रोल का इस्तेमाल सही रहेगा। आपको पैसे खर्चा करके Premium पेट्रोल खरीदने का कोई मतलब नहीं बनता। यहाँ आपके मान में एक सवाल आ सकता है की क्या अगर हम Normal Petrol  और Premium Petrol को मिक्स करके चलाते है तो क्या माइलेज में सुधर होगा।

जबाब है नहीं क्योंकि जब दोनों Normal Petrol  और Premium Petrol को मिक्स करेंगे तो Premium Petrol का additive और Detergent जो है वह Normal Petrol के साथ मिलकर घुल जायेगा और इसमें  वह गुणवत्ता नहीं रहेगा और जैसे की मैंने पहला ही बताया यह आपके 100 CC के निचे वाले इंजन के लिए बिलकुल भी कारगर नहीं होगा।

तो अंत में आपसे यही बात बोलना चाहेंगे की Normal Petrol vs Premium Petrol इन दोनों में से TVS XL के गाड़िओ में आप जब ही आप पेट्रोल डलवाए तब Normal Petrol ही दलवाय अगर कही बहार जाते हुवे आपको रस्ते में कही मजबूरन Premium Petrol लेना पड़ा तो कोई हर्ज़ नहीं आप आराम से गाड़ी को चला सकते है। आपको सिर्फ आपके TVS XL इंजन ऑयल को समय समय पर बदलते रहना है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.