क्या है TVS XL 100 Heavy Duty BS6 के तगड़े माइलेज का राज | Honest Secrets of Heavy Duty BS6 Mileage

TVS XL Series के काफी सारे मॉडल बाजार में उपलब्ध है पर अगर आप रंगो के शौकीन है तो आपके लिए TVS XL 100 Heavy Duty BS6 के काफी सारे कलर वेरिएंट में मिल जायेगा। आज इस लेख में TVS XL Series के इसी गाड़ी के बारे में चर्चा करेंगे और जानेगे की यह गाड़ी माइलेज के मामले में क्यों इतना दाम दार है। आप अगर इस गाड़ी को खेडते है तो क्या इसमें से 55 – 60 का माइलेज की आशा रख सकते है। चलिए आज इसी बिसय में गहराई से चर्चा करते है।

TVS XL 100 Heavy Duty BS6 Series माइलेज के मामले में क्या खास है

TVS XL 100 Heavy Duty BS6  के माइलेज के बारे में जानने से पेहे आप यह जान ले की गाड़ी का माइलेज काफी कुछ चीजों पर निर्भर करता है जैसे की राइडर का राइडिंग हैबिट्स, गाड़ी का रखरखाब, किस  मौसम चला रहे है और कोनसा इंजन आयल और पेट्रोल इस्तेमाल कर रहे है वगेरा वगैरा।  थो मान लीजिये की राइडर अगर सठिकता इन सभी नियमो का पालन करे तो लम्बे समय तक हमारे गाड़ी से बेहतर परफॉरमेंस बेहतर पावर आउटपुट, बेहतर अक्सेलरेशन,बेहतर मिलेगी वगेरा आशा कर सकते है।

माइलेज बढ़ने वाला इंजन

  1. TVS XL BS6 के जितने भी गाड़ी है इनमे एक खास तरीके का टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किया जाता है जिसे कहते है ETFi Technology पूरा नाम Eco Thrust Fuel Injection Technology इस से होता एहि है की एक सही मात्रा तक पेट्रोल इंजन में जाता है और पेट्रोल की बर्बादी रूकती है। यह ज्यादा तर गाड़ी ECU से कण्ट्रोल होता है जो की पेट्रोल कितना तक इंजन में जा कर जलेगा इसकी मात्रा तय करती है।
  2. TVS XL 100 Heavy Duty BS6 इन सब गाड़िओ में पिस्टन में एक खास तरह का परत चराया होता है जिससे की कबेरशन चेम्बर के साथ पिस्टन की घर्षण नहीं होता इससे इंजन में फ्यूल की बर्बादी नहीं होती और एक मर्यादित मात्रा में ही पेट्रोल जलता और ऊर्जा उत्पन्न होता है जिससे सीधा असर माइलेज में होता है।
  3. इंजन जनरेशन BS6 होने के चलते गाड़ी में एक इलेक्टॉनिक चिप दिए जाता है जिससे अंग्रेजी में ECU (Engine Control Unit) कहा जाता है जिससे की इंजन में किनी मात्रा में पेट्रोल जायेगा कब पेट्रोज जलेगा कब सप्लाई रुकेगा किना पावर उत्पन्न होगा यह सब इसके सहारे चलता है। यह टेक्निक माइलेज बढ़ाने में भी कारगर है।

मजबूत चैन स्प्रॉकट सेट

स्कैन स्प्रोकेट हर गाड़ी का एक महतत्यपूर्ण पार्ट्स होता है आप पूछेंगे कैसे इसका जवाब सीधे टूर पर नहीं दे सकते। देखिये जब भी कभी गाड़ी की माइलेज की बात आती है तब हैब सबसे पहला ध्यान आपने गाड़ी के इंजन और पेट्रोल की गुणवत्ता की और ध्यान देते है । मगर इसके आलावा भी जब गाड़ी चल जाती है और इसमें इंजन का जो पावर है वह कैसे पहिये को घुमाएगा और इसमें कितनी ऊर्जा खर्चा करेगा वह काफी हद तक ये कनेक्टिंग रॉड के संग लगा चैन स्प्रोकेट के ऊपर निर्भर करता है।

TVS XL 100 Heavy Duty bs6

TVS XL 100 Heavy Duty BS6 में लगा चैन स्प्रोकेट बोहोती मजबूत और लम्बे समय तक चलने वाला है। इस गाड़ी का जो पेलोड की मात्रा है वह 130 किलोग्राम तक का है जिसमे अगर देखे तो इस गाड़ी में लगा चैन स्प्रोकेट इस वजन को आराम से झेल लता है।

हल्का वजन

TVS XL 100 Heavy Duty BS6 का जो वजन है वह 89 किलोग्राम तक का होता है मगर इसकी वजन उठाने की क्षमता 130 किलोग्राम तक का है अब आप बोल सकते है की इतनी वजन उठाने के बाद यह गाड़ी का माइलेज बिगड़ सकता है।

This image has an empty alt attribute; its file name is fdfsdfsdfsdfsdf.png

पहले के टाइम में एक हद तक बाद तोह सही था मगर आज के टाइम में BS6 की इंजन आने के बाद माइलेज में काफी सुधर होगया है। इसमें लगा ECU गाड़ी को किनी वजन के हिसाब से कितनी ऊर्जा  उत्पन्न करना है इसकी मात्रा की ओर ध्यान देता है और एक सही मात्रा में पेट्रोल की खपत कराती है।

कुल मिलकर अगर इस की बात कतरे तो यह गाड़ी TVS XL 100 Heavy Duty BS6 आपको एक उमदा परफॉरमेंस देगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.