TVS XL 100 Winner Edition बजन उठाने में क्यों है एक Genuine मोपेड

TVS XL Series की जितनी भी मोपेड बाजार में उपलब्ध है उनमे से सबसे दमदार और खूबियों वाला मोपेड अगर कोई है तो वह है TVS XL 100 Winner Edition। अगर आप TVS XL Super Heavy Duty Bs3 देखे या फिर चलाये होंगे तो आपको सायद पता होगा की ये गाड़ी वजन उठाने में माहिर था।

नए TVS XL 100 Winner Edition में 5 लीटर की बड़ी ऑयल टैंक के साथ साथ और भी बोहोत सरे छोटे और बड़े चंगेस कर दिए गया है। है यहाँ आप एक तर्क ये भी दे सकते है की ये BS6 का नया जनरेशन का मोपेड है फिर भी आप यह कह सकते है की पुराने Heavy Duty और नए वाले इस Winner Edition में काफी कुछ सामानतय भी है जो की हम आगे बात करेंगे।

TVS XL 100 Winner Edition की खाशियत

TVS XL 100 Winner Editionमें बोहोत सारे खासियतों में से आज मैं उन बिन्दुओ पर बिसेस चर्चा करेंगे जिसके चलते यह गाड़ी को वजन उठाने में सबसे बेहतरीन गाड़िओ में से एक बनाते है। खास कर उन बिसयो पर ज्यादा चर्चा करेंगे जिससे आप यह समझ पाए की यह गाड़ी सदीओ से क्यों इतना ज्यादा वजन उठाने में सक्षम है।

सीट की खासियत

किसी भी गाड़ी में सीट उसका एक अहम हिस्सा होता है। यह राइडर को एक आराम दायक यात्रा देने के साथ साथ ही एक सही उचाई से गाड़ी को चलाने का एक महातत्यपूर्ण सहयता प्रदान करता है। TVS XL 100 Winner Edition में सीट आपको बीच से बटा हुआ मिलेगा मतलब गाड़ी की राइडर के लिए अलग और पीछे वाले राइडर के अलग पर यहाँ सबसे अगल जो चीज है वह है इसका पीछे वाला सीट जो की आप आपने जरुरत के हिसाब से  इसे खोल पाएंगे।

पीछे वाला सीट के निचे एक सॉलिड मेटल का फ्रेम होता है जो गाड़ी की मजबूत चेचिस के साथ जुड़ा हुआ है। आप इसमें  आप इसमें बोरे, पेपर, दूध के बड़े कैन, सिलेंडर वगेरा ले जा सकते है और भारी सामान को आप इस मजबूत फ्रेम के साथ बाँध भी सकेंगे। इसमें और एक बात है की आप इस सीट में अपने जरुरत के हिसाब से लॉक भी लगा सकते है।

ज्यादा मजबूत लेग स्पेस

आपने अगर TVS XL Super Heavy Duty Bs3 का पुराण मोपेड देखे होंगे तो उसमे जो लेग स्पेस था वह हार्ड प्लास्टिक से बनाया हुआ था पर इस बार TVS XL Winner Edition में जो लेग स्पेस इस्तेमाल किआ गया है वह पूरा मेटल का है। आप इसमें भारी सामन आराम से ले जा सकते है और इसका चौड़ाई भी पिछले मॉडल के तुलना में ज्यादा है। इस मेटल के लेग स्पेस का जो सतह है वह जगह जगह पर उभरा हुआ है जिससे की इसमें रक्खे गए सामान स्लिप ना हने पाए।

TVS XL 100 Winner Edition बजन उठाने में क्यों है एक Genuine मोपेड

ज्यादा पावर वाले इंजन

TVS XL 100 Winner Edition में पिछले मोपेड के तुलना में इस बार के नए BS6 वाले मॉडल में इंजन कैपेसिटी ज्यादा बेहतर कर दिए गया है जिससे की यह वजन उठाने में ज्यादा जकारगर साबित हो। इस गाड़ी में Maximum Power है 3.20 kW का जो की RPM के हिसाब से देख तो @ 6000 rpm  होगा। अगर Maximum torque अगर की बात करे तो ये  6.5 Nm यानि @ 3500 rpm का होगा।

TVS XL 100 Winner Edition Leg Space

इससे आप आसानी से समाज पा रहे होंगे की इस गाड़ी के पावर कैपेसिटी के हिसाब से वजन उठाने की क्षमता कितना होगा। मोठे तोर पर अगर देखे तो आप इस गाड़ी में ज्यादा से ज्यादा 130 किलोग्राम तक का वजन ढो पाएंगे जब की गाड़ी का कुल वजन सिर्फ 89 किलोग्राम है और यह सब सम्भब हो रहा है एक ज्यादा पावर पैदा करने वाले इंजन की मौजूदगी के चलते।  मैंने इसके कुछ और जानकारी निचे दिए गए तालिका में साँझा किया है।

TVS XL 100 Winner Edition Specifications

बेहतर सस्पेंशन

TVS XL 100 Winner Edition में जो सस्पेंशन इस्तेमाल किया गया है वह काफी उम्दा है इसलिए आप इस गाड़ी को किसी भी उबड़ खाबड़ रस्ते पे चला सकते है वह भी वजन के साथ। इसमें सामने का सस्पेंशन जो है वह है Telescopic Hydraulic spring type और पीछे वाला सस्पेंशन है Swing arm with hydraulic shocks जो की काफी बेहतर होता है इस प्रकार के गाड़ी के मामले में।

अंत में आपसे कुछ और बिसय साँझा कर देते है ताकि जब आप यह गाड़ी खरीदने जय तो आपको आसानी हो। ये TVS XL 100 Winner Edition मुक्खता आपको दो कलर वैरिएंट में देखे को मिलेगा एक है ब्राउन और दूसरा ब्लू और इस गाड़ी का ऑन रोड प्राइस आता है लगभग 59,437 रूपया जो कि काफी सही है एक छोटा ब्यापारी या फिर किसी मध्यम बर्ग की ब्यक्ति के लिए। वैसे TVS XL के और भी मॉडल बाजार में उपलब्ध है जिसके बारे में मेरे कुछ लेख में बिस्तार से जानकारी दी हुई है आप जाकर उसे पद सकते है। जैसे की TVS Xl 100 Comfort और TVS XL Super Heavy Duty के बारे में ।

कुछ और सुबिध्या जैसे सिंक्रनाइज़ ब्रैकिंग सिस्टम  मोबाइल चार्जिंग पोर्ट आगरा इसमें दिए जाता है।  तो अगली बार अगर आप किसी अछि मोपेड को लेने की सोच रहे है तो ये TVS XL100 Winner Edition आपकी पसंद बन सकता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.