Kinetic Green e-luna खरीदने के Benefits | Advantage of 2024 Kinetic E – Luna

Kinetic Green e-luna खरीदने के Benefits के बारे में जानने की लिए पहले आपको ये जानना होगा की आपके काम के हिसाब से और पेट्रोल की बजट को देखते हुए किस प्रकार के गाड़ी आपके लिए सर्बोत्तम होगा। तो चलिए इस सवाल का जबाब ढूंढ़ते है। इलेक्ट्रिक मोपेड में मार्केट में इस साल जो गाड़ी साबसे ज्यादा आकर्षक और खास है वह है Kinetic Green का E – Luna है।

Kinetic Green e-luna खरीदने के क्या है फायदे?

शानदार डिज़ाइन और कम समय में चार्जिंग होने जैसे सुबिधाओ के साथ लेस यह इलेक्ट्रिक मोपेड बाकि मोपेड गाड़ियों को टक्कर देने का मात्रा रखता है। अगर आप ऐसा कोई गाड़ी ढून्ढ रहे है जिस में आप सामान ढो सके और वह इलेक्ट्रिक भी हो तो आप इस गाड़ी को आपने लिस्ट में शामिल कर सकते है। शानदार फाइबर बॉडी और बेहतरीन स्पीड के साथ यह गाड़ी इलेक्ट्रिक मोपेड की दुनिया में आपने एक अलग अंदाज़ पेस करता है।

डिज़ाइन और मॉडल की विशेषताएं

अगर आप कोई ऐसा कम करते है जिसमे आपको हमेशा भारी भरकम सामान ढोना पड़ता हो और आप चाहते है की आप पेट्रोल की महँगी कीमतों से बच जाये तो आप के लिए Kinetic Green e-luna सर्बोत्तम है। गाड़ी की चैचिस की बात करे तो यह गाड़ी स्टील और फाइबर केसिंग कवर के साथ आपको देखने को मिलेगा।

सामने की तरफ आपको फाइबर कवर वाले हेडलाइट जिसमे आपको हेलोगिने बल्ब देखने को मिलेगा। इस गाड़ी में आपको कुछ Accessories जैसे की Nee Guard , Saree Guard ,Safety Lock आपको पहले से ही मिल जाता है जिससे आपको बाद में अलग से लगाने का झंझट नहीं रहेगा। इसमें मुझे Safety Lock की विशेषताएं काफी आकर्षित किया।

अगर आप किसी ढलान में उतर रहे है थो अगर आप आपने दाई तरफ ब्रेक के पैसा बने इस Safety लॉक को लगा देते है है थो आपको गाड़ी आपने आप ही रुच जायेगा। Kinetic Green e-luna  में बने लाल हरे, काले, नीले कलर का Chassis है वह गाड़ी को एकक अगल सा ही मजबूती प्रदान करता हैं।

जहा तक कण्ट्रोल पैनल की बात करे यहाँ आपको एक इ – बाइक में दिए जाने वाले सरे के सरे स्विच मिल जाएगा। इस में आपको एक डिजिटल मीटर भी मिल जाता है जैसे की बाकि इ – बाइको में होता है यहाँ आप आपने गाड़ी के स्पीड बैटरी लेवल क्या कुछ चालू या बंध है ये सरे बेसिक चीजे पता कर पाएंगे। इसमें आपको Combi Braking System देखने को मिलेगा जो की आपको एक अलग लेवल का ही सेफ्टी प्रदान करता है। मुझे इस गाड़ी में सबसे खास जो हिस्सा लगा जो की सामने की तरफ फुट रेस्ट वाला हिस्सा है। 

यहाँ आप काफी सारे सामान ले जा सकते है जैसे की गैस सिलेंडर, बोरी, बड़ा डब्बा वगेरा। इसके साइड वाले हिस्से में उपक की तरफ आपको Rubber Grip भी देखने को मिलेगा  जो की आपको रक्खे हुए सामने में अच्छी तरीके से पकड़ बनायगा। ऊपर की हिस्से में आपको एक हुक भी देखने को मिले जो की स्टील का है जिससे की आप किसी सामान को टैंक कर ले जा पाएंगे।

इस गाड़ी में आपको Split Seat देखने को मिलेगा और सबसे मजे की की बात यह है की पीछे वाले सीट की खोल कर आप सामान ले जा पाएंगे। तो अगर आप एक दूकानदार है और आपका प्रतिदिन के कामो में भारी सामन जैसे की बोरी, गैस सिलेंडर, चीनी वगेरा भारी भरकम सामान ले आना जाना पड़ता है तोआपके लिए यह E – Luna सर्बोत्तम है।

Kinetic Green e-luna
Kinetic Green E – Luna

तकनिकी विशेषताएं

अब आते है इसके कुछ टेक्निकल विशेषताएं में मई पहले ही बता दू ये गाड़ी आपको 2 प्रकार के बैटरी प्रकार में देखने को मिलेगा जिसमे Kinetic Green ELunaX1 में आपको 1.7kwh का बैटरी देखने को मिलेगा जिसमे आपको 90kms  की Range और 50 km/hr की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी और इसका बैटरी चार्ज होने में तकरीबन 3 घंटा लगेगा।

दूसरा है ELunaX2 इसमें आपको 2kwh का बैटरी देखने को मिलेगा और 110 kms की Range के साथ 50 km/hr की टॉप स्पीड देखनेको मिलेगी और इसका बैटरी चार्ज होने में 4 घंटा लगाएगा। कुछ और बिसेस्ताओ में से इसका Motor Specification है 1.2 k.w और Suspension  की अगर बात करे जो की इस प्रकार के गाड़िओ के लिए महत्यपूर्ण है Front Suspension – Hydraulic Telescoping और Rear Suspension – Dual, Hydraulic damper with spring देखने को मिलेगा। मैं कुछ और बिसेस्ताई निचा दिए गए बॉक्स में साँझा कर रहा हूँ –

Kinetic Green E - Luna Specifications
E – Luna Specifications

माइलेज की सुभिधाएँ

Kinetic Green के स्कूटर आपने आप में खास है। कंपनी इक और से बताया जाता है अगर आप Kinetic Green e-luna को चलाते है तो सालाना आपको पेट्रोल के मुकाबले 56,652 रुपये का बचत होगा। कैसे मै आपको बताता हूँ मान लीजिये आपका एक पेट्रोल मोपेड गाड़ी है और आपको प्रतिदिन 100 किलोमीटर का दुरी तै करना पड़ता है जिसमे आपको 1.82 लीटर का पेट्रोल लगता है।

अब  मान के चलिए आपका गाड़ी 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और आपके एरिया में पेट्रोल का कीमत 105 रूपया जिससे आपका प्रतिदिन का रनिंग कॉस्ट 191 रूपया लगता है जिसका अगर 26 दिन के भी हिसाब से देखे तो 4969 रूपया लगता है। इधर अगर आप E – Luna चलाते है तो और अगर एक ही हिसाब से देखे तो आपको हर 100 किलोमीटर की दुरी तय करने के लिए 1.82 यूनिट चार्ज इस्तेमाल होगा। अगर आपका E – LunaX1 110 किलोमीटर का माइलेज देता है तो आपका यूनिट प्रति दर खर्चा आएगा 5.25 रूपया जिसमे डेली का आपको खर्चा आएगा 9.60 रूपया इसका अगर 26 दिन के हिसाब से देखे तो आएगा 248 रूपया ।

कुल मिलकर और घटा कर देखे तो आपको महीने का पेट्रोल खर्चे से बचत आएगा 4721 रूपया और साल का 56,652 रुपये।  तो अगर आप एक ऐसे ग्राहक है जो की पेट्रोल की खर्चे से आजादी चाहते है और रखरखाब की खर्चा काम करना चाहते है तो आपके लिए ये गाड़ी सही रहेगा।

आप अगर इस Kinetic Green e-luna गाड़ी को आपके दुकानदारी,सामानो की डिलीवरी, भारी सामान लेजाना या पेपर या कुछ भारी सामान बेचने के काम के सिलसिले में ले रहे है तो मेरे ख्याल से ये सर्बोत्तम होगा और अगर आप एक ऐसा राइडर है जो की गाड़ी का उपयोग सिर्फ स्कूल, कॉलेज या फिर घूमने के सिलसिले में इस्तेमाल करते है तो आप इस कंपनी का ही दूसरा मॉडल देख सकते है।

आखिर में मैं बास एहि कहना चाहूंगा की जब भी आप किसी E- bike को खरीदने जा रहे है तो हमेशा यह ध्यान में रखिये की आपका खरीदने का उद्देस्य क्या है आप किस काम में इससे इस्तेमाल करेंगे और इसका बैटरी की बिसेस्ताई कैसा है। Spare Parts मिलता है की नहीं। अगर यह सब देख के आप गाड़ी ख़रीदेंगे तो आपका पैसा बेकार नहीं जायेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.